नपं कर्मियों ने वेतनमान/मानदेय में सुधार, भविष्य निधि का लाभ देने को लेकर की पदयात्रा
नगर पंचायत के कर्मियों ने नगर में सरकार के विरोध और अपने अधिकार के लिए नगर पंचायत कार्यालय से पदयात्रा की, जो पूरे शहर का भ्रमण किया.
जामताड़ा. झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर जामताड़ा नगर पंचायत के सभी दैनिक श्रमिक, कर्मी और मानदेय कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसके गुरुवार के दूसरे दिन नगर पंचायत के कर्मियों ने नगर में सरकार के विरोध और अपने अधिकार के लिए नगर पंचायत कार्यालय से पदयात्रा की, जो पूरे शहर का भ्रमण किया. नगरवासियों से कचरे का उठाव नहीं होने पर खेद जताते हुए आंदोलन का समर्थन करने के लिए आग्रह किया. नगरवासी भी इस आंदोलन का समर्थन करते दिखे. संघ के अध्यक्ष आलोक हाड़ी ने बताया है कि यह हड़ताल राज्य भर में नगर निकायों के कर्मियों की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर की जा रही है, जिसमें प्रमुख मांगों में नियमितिकरण, वेतनमान/मानदेय में सुधार, भविष्य निधि का लाभ, कार्य की सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सभी हड़ताली श्रमिकों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल को अपनी मांगों का समर्थन करने के लिए ज्ञापन सौंपा. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि इस हड़ताल से नगर निकायों के कार्यों पर व्यापक असर पड़ा है, जिससे नागरिकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल के कारण जामताड़ा नगर पंचायत के दैनिक कार्य जैसे कचरा प्रबंधन, सफाई सहित अन्य जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रही है. उन्होंने सरकार से अविलंब इन कर्मियों की मांग को पूरा करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है