अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं नपं कर्मी, सफाई का काम बंद
नगर पंचायत जामताड़ा के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे नगर पंचायत कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है.
जामताड़ा. झारखंड लोकल बॉडीज फेडरेशन के बैनर तले नगर पंचायत जामताड़ा के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे नगर पंचायत कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है. वहीं इन कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्री मांगों पर पहल नहीं किये जाने की स्थिति में हड़ताल पर डटे रहने का निर्णय लिया है. मौके पर आलोक हाड़ी ने कहा कि जब तक सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है. वे लोग अपना हड़ताल जारी रखेंगे. मुख्य मांगों में नियमितीकरण, नगर निकाय के कर्मियों के वेतन/मानदेय के लिए सरकार की ओर से शत-प्रतिशत आवंटन निर्गत करने, सेवानिवृत्ति के बाद तमाम तरह के सेवानिवृत्ति का लाभ देने, निकाय एवं निगम के उच्च पदों पर निकाय से ही पदोन्नति प्रदान करने, आउटसोर्सिंग का भुगतान सरकार के स्तर से करने व निकाय कर्मियों को जीवन बीमा का लाभ दिए जाने की मांग शामिल है. नगर पंचायत जामताड़ा के कर्मी सौरभ झा ने कहा कि कई ऐसे कर्मी हैं जो 20 साल, 15 साल, 10 साल तथा 5 साल से अधिक से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, परंतु इसके बाद भी किसी का नियमितीकरण नहीं किया गया है. कर्मी अपने जीवन का गोल्डन समय को विभाग में सेवा देकर आता है. परंतु उसके भविष्य की चिंता किसी को भी नहीं है. इसलिए वे लोग सर्वप्रथम नियमितीकरण की मांग करते हैं. साथ ही अन्य बिंदुओं पर जब तक विचार भी किया नहीं जाता है तब तक अपना कामकाज बंद रखेंगे. इधर सभी कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से सफाई का कार्य ठप पड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है