चुनाव परिणाम जानने को लेकर नाला के वोटरों की बढ़ी उत्सुकता

द्वितीय चरण में नाला विधानसभा सीट में मतदान संपन्न होने के साथ ही वोटरों की निगाहें अब नतीजे पर टिकी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:50 PM
an image

बिंदापाथर. द्वितीय चरण में नाला विधानसभा सीट में मतदान संपन्न होने के साथ ही वोटरों की निगाहें अब नतीजे पर टिकी हुई है. शनिवार को होने वाले मतगणना और आने वाला नतीजा को लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है. नाला विधानसभा क्षेत्र में इस बार झामुमो, भाजपा, भाकपा, जेएलकेएम, निर्दलीय सहित कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. उनके भाग्य का फैसला करने के लिए नाला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने झारखंड के 81 सीटों में से सबसे ज्यादा 80.30 प्रतिशत मतदान किया है. विधानसभा क्षेत्र के नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंड के कुल मतदाता 2 लाख 42 हजार 669 में से लगभग 1 लाख 94 हजार 863 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक मिसाल कायम किया है. सभी राजनीतिक दलों के नेता-कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता भी अपने पसंदीदा प्रत्याशी के बारे में जानने को लेकर बेचैन हैं. कौन विधायक बनेगा, किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी, किस पार्टी या गठबंधन को झारखंड में सरकार बनाने का मौका मिलेगा और कौन मुख्यमंत्री होगा. नाला विधानसभा सीट पर 2005 में झामुमो के टिकट पर रवींद्रनाथ महतो ने पहली बार कब्जा किया था. 2009 में भाजपा के सत्यानंद झा बाटुल ने रवींद्रनाथ महतो को पराजित किया था. 2014 एवं 2019 में झामुमो के रवींद्रनाथ महतो ने जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव मैदान में झामुमो रवींद्रनाथ महतो एवं भाजपा से माधव चंद्र महतो आमने सामने हैं. मालूम हो कि 23 नवंबर की सुबह मतगणना शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version