आगामी 7 जून से 12 जून तक होगा 21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ और भागवत महापुराण कथा
महालक्ष्मी यज्ञ को लेकर निकली शोभायात्रा
नारायणपुर. प्रखंड के पबिया-सिकदारडीह में 21 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ और भागवत महापुराण कथा को लेकर रविवार को ध्वजा रोहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मां सिद्धिदात्री दुख निवारणी की जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. भक्तिमय माहौल, उत्साह पूर्वक काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. तन, मन, भोजन, वस्त्र सभी प्रकार से शुद्धता के साथ महिला, पुरुष, माताएं, बहने शामिल हुए. सीकदारडीह बजरंगबली मंदिर पर संकल्प कर कलश भर गया. मुख्य यजमान कलश लिए सीकदारडीह से होते हुए पूरा पबिया भ्रमण कर पांच किलोमीटर पैदल यात्रा कर बढ़गढ़ा स्थित गौ माता मंदिर पहुंचे. भागवत कथा वाचक संजय शास्त्री महाराज जी द्वारा भूमि पूजन किया गया. इसके साथ ही सभी गांव से एकत्रित मिट्टी का शिवलिंग निर्माण कर धर्म ध्वजा स्थापित किया गया. वहीं, डीजे के धुन के भक्ति गीतों में नाचते झूमते हुए भक्ति और उल्लास से पूरे रास्ते में मनोरम दृश्य से जुड़े रहे. पांच किलोमीटर के अंतर्गत सभी मंदिरों में माथा टेका गया. वहीं, शोभा यात्रा में मुख्य रूप से भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. बताया कि श्रीश्री 1008 महालक्ष्मी महायज्ञ सह भागवत कथा के भव्य आयोजन आगामी 7 जून को भव्य रूप से कलश यात्रा निकाली जाएगी. इस कलश यात्रा के साथ ही मां लक्ष्मी महायज्ञ सह भागवत कथा की शुरुआत हो जाएगी. जिसका समापन आगामी 12 जून को होगा. इस दौरान विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों एवं अनुष्ठान का आयोजन होगा. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है