एंबुलेंस के धक्के से मिनी ट्रक चालक की गयी जान, नारायणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के समीप की घटना

407 वाहन (जेएच 10 सीसी 6158) चास से रस्सी लादकर देवघर के मोहनपुर जा रहे थे. इसी क्रम में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के समीप वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर टायर चेक कर रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 7:28 PM

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाईवे के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर गांव के समीप 108 एंबुलेंस के ठोकर से 407 वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह 5:30 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार 407 वाहन (जेएच 10 सीसी 6158) चास से रस्सी लादकर देवघर के मोहनपुर जा रहे थे. इसी क्रम में नारायणपुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव के समीप वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर टायर चेक कर रहे थे. तभी पीछे से आ रही 108 एंबुलेंस संख्या जेएच 01 एफएल 6412 ने उसे ठोकर मार दिया. ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि 108 एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गये. वहीं, एंबुलेंस की ठोकर से 407 वाहन चालक की मौके पर मौत हो गयी है. मृतक चालक की पहचान बिहार के मधेपुरा निवासी कैलाश पासवान के रूप में हुई. जानकारी यह भी मिल रही है कि 108 एंबुलेंस में बैठी महिला ड्रेसर को भी गंभीर चोट आई हैं. वहीं घटना के बाद 108 एंबुलेंस चालक मौके से फरार हो गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना ले गयी. जबकि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया गया. स्थानीय लोगों की मानें तो इधर कुछ दिनों से 108 एंबुलेंस चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं. एंबुलेंस में रोगी ना रहने के बाद भी वाहन की गति काफी तेज होती है. वाहनों को अनावश्यक पीछा भी किया जाता है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने नारायणपुर थाना में आवेदन नहीं दिया था. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version