धनबाद की युवती ने नारायणपुर के युवक पर लगाया अवैध संबंध बनाने का आरोप

धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की एक युवती को मोबाइल पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:13 PM
an image

नारायणपुर. अगर आप मोबाइल पर अनजान लोगों से बातचीत करते हैं, उनसे दोस्ती करते हैं तो सावधान हो जाइए. यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. दरअसल धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की एक युवती को मोबाइल पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया है. पीड़ित युवती की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार इसी वर्ष जनवरी में उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान कॉल आया. लड़के ने खुद को अपना परिचय नारायणपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी ताउस अंसारी के रूप में दिया. बातचीत के क्रम में उसने बताया कि वह अविवाहित है और उसके साथ वह निकाह करेगा. नियमित रूप से लड़का बातचीत करते रहा. जनवरी में ही मकर संक्रांति पर नारायणपुर के करमदहा में मेला में बुलाया फिर दोनों में प्यार भरी बातें हुई. इसके बाद दोनों का अक्सर मिलना जुलना जारी रहा. युवती के अनुसार युवक ने कई बार उसे हरिहरपुर अपने अकेले घर में लाकर अवैध संबंध भी बनाया. इसी बीच युवती को पता चला कि युवक तो शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. तब युवती का दिल टूट गया और उसने पूर्वी टुंडी थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी. उसी के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध आइटी एक्ट की धाराओं में नारायणपुर थाना कांड संख्या 92/2024 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version