नरहरि दास बाबाजी ने श्रीकृष्ण-राधारानी लीला पर किया भजन-कीर्तन
नरहरि दास बाबाजी ने श्रीकृष्ण-राधारानी लीला पर किया भजन-कीर्तन
प्रतिनिधि, नाला देवली-कुलडंगाल अद्वैत पल्ली में गुरु गौरांग मिलन परिषद द्वारा अद्वैत दास साधु महाराज के तिरोधान महोत्सव पर चार दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन और पाला कीर्तन का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल के नरहरी दास बाबाजी ने भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की लीलाओं पर आधारित कीर्तन एवं भजन प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि भगवान अपनी लीलाओं के माध्यम से जीवों की आध्यात्मिक चेतना को जागृत करते हैं और भक्तों का सदैव रक्षा करते हैं. बाबाजी ने यह भी कहा कि कलियुग में हरिनाम संकीर्तन ही मोक्ष का एकमात्र उपाय है. शाम होते ही आसपास के गांवों के लोग भजन कीर्तन में शामिल होते हैं, और कमेटी द्वारा नर नारायण सेवा का आयोजन भी किया गया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान माधव चंद्र झा और वैष्णव सम्प्रदाय के लोगों ने भगवान के विग्रह के सामने संध्या आरती कीर्तन का आयोजन किया.मौके पर ग्राम प्रधान माधव चंद्र झा एवं उपस्थित वैष्णव सम्प्रदाय के लोगों के द्वारा भगवान के विग्रह के सामने संध्या कालीन आरती कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दीनबंधु दास, शक्ति पदपाल, अजीत कुमार पाल, जिया राम ठाकुर, नित्य गोपाल माजी, तपन कुमार झा, उज्जवल कुमार घोष, प्रदीप कुमार कर, दामोदर मंडल, सागर चंद्र कर, सूजन कुमार दास, विजयानंद झा, बादल चंद्र गोराई आदि भक्त वैष्णव तथा ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है