चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल में परख परीक्षा आयोजित

चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परख के तहत परीक्षा आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:08 PM
an image

मिहिजाम. चित्तरंजन नेशनल कॉलेजिएट स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परख के तहत परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा सीबीएसइ की ओर से आयोजित की गयी. परीक्षार्थियों का चयन ब्लॉक संसाधन केंद्र, जामताड़ा के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में किया गया. परीक्षा के लिए डॉ दिलीप कुमार सिंह को बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा-तीन एवं छह के तीस-तीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस दौरान विद्यालय के समन्वयक अमिताभ गिरि, प्राचार्या रिंकू घोष, विद्यालय परीक्षा संचालक रूपम घोष व अफजल, लायली तफादार, साची राय, अन्वेषा बनर्जी, प्रियंका, सीमा गिरि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version