राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को, लोगों को करें जागरूक : डीसी
डीसी कुमुद सहाय ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर बैठक की. 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर बैठक की. 13 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए विचार विमर्श किया. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामलों का निष्पादन करवाने का निर्देश दिया. वहीं लोक अदालत के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक करने काे कहा. कहा कि लोक अदालत में सिविल कोर्ट में लंबित मुकदमे, प्री-लिटिगेशन संबंधी वाद, आपराधिक, बैंक ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना, न्यायाधिकरण वाद, श्रम, माप-तौल अधिनियम के मामले, खनन, वन अधिनियम, बीएसएनएल, बिजली, पानी बिल से संबंधित विवादों का निपटारा समझौते के आधार पर पक्षकारों की आपसी सहमति निशुल्क किया जायेगा. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, डीएसइ राजेश कुमार पासवान, डीसीओ सुजीत कुमार, एलडीएम राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है