कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जामताड़ा में हुआ स्वागत
पूर्व राज्यसभा सांसद व कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया.
जामताड़ा. पूर्व राज्यसभा सांसद व कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी का जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया. गुलाम रसूल बलिवासी ने राज्य सरकार से संताल परगना क्षेत्र में अल्पसंख्यकों के विभिन्न मुद्दों को शीघ्र सुलझाने की अपील की. उन्होंने महागठबंधन की सरकार के पक्ष में अल्पसंख्यकों के समर्थन को महत्व देते हुए इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक मंत्रियों हफीजुल हसन और इरफान अंसारी के योगदान की सराहना की. बलियावी ने राज्य सरकार से 552 मदरसे बोर्ड को जल्द से जल्द चालू करने का अनुरोध किया, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके. झारखंड में 4000 उर्दू स्कूलों की बंदी पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें फिर से खोलने की आवश्यकता है, ताकि उर्दू शिक्षा में रुचि रखने वाले बच्चों को शिक्षा मिल सके. स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर सवाल उठाए और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए शीघ्र कदम उठाएं. मौके पर समाजसेवी सगीर खान, मौलाना सद्दाम अंसारी, डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी, रहीम अंसारी, मुख्तार अंसारी, मन्नान अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है