Loading election data...

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर डीएवी में प्रतियोगिता का किया आयोजन

चित्रांकन प्रतियोगिता में सूरज मंडल प्रथम, शिवम् कुमार राय द्वितीय पर स्थान पर रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 11:53 PM

जामताड़ा. सीबीएसई की ओर से जारी निर्देश के तहत सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (23 अगस्त) पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष कक्षा में विद्यार्थियों को चंद्रयान मिशन और आदित्य एल-1 मिशन की विषद जानकारी दी गयी तथा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंतरिक्ष दिवस पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. चित्रांकन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं से ग्यारहवीं वर्ग में सूरज मंडल प्रथम, शिवम् कुमार राय द्वितीय एवं तान्या श्री तृतीय स्थान पर रहीं. रिद्धिमा भारती और सायक मंडल को सांत्वना पुरस्कार मिला. कक्षा छठी और सातवीं समूह में प्रियांशी प्रिया प्रथम, माहम हसन खान द्वितीय, स्नेहा मरांडी और अमृता रानी तृतीय स्थान पर रहीं. अरुणिमा डे और श्रेया भारती को सांत्वना पुरस्कार मिला. सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अरविंदो सदन प्रथम, दयानंद और विवेकानंद सदन द्वितीय तथा श्रद्धानंद सदन तृतीय स्थान पर रहा. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य युवाओं को अंतरिक्ष तकनीकी और इनके अनुप्रयोग की ओर प्रेरित करना है. आज़ हमारा देश भारत अंतरिक्ष अनुसंधान में पूरे विश्व में एक महत्वपूर्ण स्थान बना चुका है. इसरो ने अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को विकसित देशों की कतार में लाकर खड़ा कर दिया है. हमें इन उपलब्धियों पर गर्व है. विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी होनी चाहिए. विशेष कक्षा में उन्हें चंद्रयान मिशन और आदित्य एल-1 मिशन के प्रारंभ और वर्तमान स्थिति के साथ भावी योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गयी है. यह भविष्य में उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा. आयोजन का संचालन प्रदीप्तो दास, पीके सिंह और करुणा सिन्हा ने किया. तकनीकी सहयोग शांतनु चक्रवर्ती ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version