जिले के 83 विद्यालयों में राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख आज

राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख-2024 चार दिसंबर को निर्धारित है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी विद्यालय, सरकार की ओर से सहायता प्राप्त विद्यालय, प्राइवेट स्कूल के वर्ग तीन, छह एवं नौ के बच्चों के अधिगम क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 8:47 PM
an image

जामताड़ा. राष्ट्रीय सर्वेक्षण परख-2024 चार दिसंबर को निर्धारित है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी विद्यालय, सरकार की ओर से सहायता प्राप्त विद्यालय, प्राइवेट स्कूल के वर्ग तीन, छह एवं नौ के बच्चों के अधिगम क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है. इस निमित्त डीइओ चार्ल्स हेंब्रम ने राज्य स्तर से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ दिलीप कुमार सिंह के साथ सर्वेक्षण सुचारू, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन को लेकर कई निर्देश दिये. कहा कि जिले के 83 विद्यालयों में सर्वेक्षण किया जाना है, जिसकी तैयारी जामताड़ा जिले में कर ली गयी है. इसके लिए फील्ड इंवेस्टिगेटर प्रतिनियोजित किये गये हैं. बीइइओ, बीपीओ, प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी के लिए जिम्मेदारियां तय की गयी है. सर्वेक्षण के कार्य में डायट के मास्टर ट्रेनर तैयब अंसारी एवं अचिंत साधु जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version