नाला. प्रखंड के नेताजी स्टेडियम में सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी, नाला नीचेपाड़ा, गड़ेर दुर्गा, देवली, कुलडंगाल, सीतामुड़ी, अफजलपुर, बर्धनडंगाल, महेशमुंडा, पाथरघाटा, कास्ता, आमलाजुड़ी, सियारकेटिया, सालुका आदि पूजा पंडालों में मां को बेल वृक्ष से गाजे-बाजे के साथ लाया गया. इस अवसर पर महासप्तमी पूजा विधि-विधान से हुई. महासप्तमी के अवसर पर नवपत्रिका को पालकी में चढ़ाकर शंख ध्वनि, गाजे बाजे के साथ पूजा मंडप तक लाया गया और स्थापित की गयी. स्थानीय तालाब एवं नदी से विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ मंगल कलश लाकर मंदिरों में स्थापित किया गया. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद आचार्य ने महासप्तमी की पूजा प्रारंभ की. आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन, चंडीपाठ आदि कार्यक्रम संपन्न कराया. विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के दर्शन-पूजन के पश्चात माथा टेका. पूजा मंडपों को आकर्षक रूप से सजाया गया है. पूरे प्रखंड क्षेत्र में सुबह से उत्सवी माहौल है. अष्टमी पूजा और आरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गापूजा पंडालों में अष्टमी पूजा और आरती हुई. इसमें भाग लेने के लिए सभी मंडपों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां की पूजा की. पूजा को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्साही माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है