पड़ोसियों ने एक दूसरे पर लगाया मारपीट का आरोप

बिहाजोरी गांव में आपसी लड़ाई का मामला नारायणपुर थाने पहुंच गया. आपसी लड़ाई में पड़ोसियों ने एक दूसरे पर रुपये व जेवरात छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:43 PM

नारायणपुर. बिहाजोरी गांव में आपसी लड़ाई का मामला नारायणपुर थाने पहुंच गया. आपसी लड़ाई में पड़ोसियों ने एक दूसरे पर रुपये व जेवरात छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है. बिहाजोरी की सरिता देवी ने बताया है कि सात जनवरी की शाम के 5:00 बजे लखनुडीह मोड़ में एसबीआइ के सीएसपी से 10000 रुपये निकासी कर घर आ रही थी. घर पहुंचने पर पड़ोस के ही संतोष महतो ने घर घुसकर मारपीट की. कपड़े फाड़ दिए. गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. 10000 रुपये नकद एवं जेवरात ले गये. इस बाबत नारायणपुर थाना कांड संख्या 04/2025 दर्ज किया गया है. संतोष महतो ने भी सरिता देवी, राम महतो, मोनेस महतो के विरुद्ध आरोप लगाय है कि सात जनवरी की शाम 4:00 बजे वह अपने घर से 10000 लेकर लखनुडीह मोड़ सामान खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान लोगों ने उसके साथ मारपीट की गाली गलौज किया एवं रुपए छीन लिया. संतोष महतो के आवेदन पर नारायणपुर थाना कांड संख्या 5/2025 दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version