भतीजे पर लगा चाची की हत्या का आरोप, केस दर्ज
मृतका की बेटी मुनमुन धीवर के बयान पर भतीजे पर चाची की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कुंडहित. मृतका की बेटी के बयान पर भतीजे पर चाची की हत्या का आरोप लगा है. रविवार को कुंडहित थाना अंतर्गत बाउरीपाड़ा स्थित एक बंद घर के कुएं में दो-तीन दिनों से गुम महिला प्रमिला उर्फ झुकी धीवर का शव बरामद हुआ था. इस मामले में मृतका की बेटी मुनमुन धीवर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में मृतका के भाई सुखदेव के बेटे सजल धीवर को एकमात्र आरोपी के रूप में नामजद किया गया है. सजल पर प्रमिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को कुएं में डालने का आरोप लगाया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार सजल धीवर काफी सिरफिरा प्रवृत्ति का व्यक्ति है. आए दिन लोगों से लड़ाई झगड़ा करते रहता था. वह मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद हैदराबाद से लौटी मृतका की बेटी मुनमुन धीवर के बयान पर कुंडहित थाने में कांड संख्या 48/24 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. भतीजा सजल फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है