पराक्रम दिवस पर याद किये गये नेताजी सुभाषचंद्र बोस
सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गयी.
जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनाई गयी. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. साथ में शिक्षक बी एन सिंह, अभिषेक दुबे, संतोष कुमार और एनसीसी कैडेट्स मौजूद थे. प्राचार्य ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक महान राष्ट्रभक्त एवं क्रांतिकारी नेता थे. नेताजी ने आजादी का जो अलख जगाया था उसने गति पकड़ी और देश स्वतंत्र हुआ. यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा. भारत सरकार उनकी जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाती है. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भी मना पराक्रम दिवस जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में पराकर्म दिवस मनाया गया. प्राचार्य पीके गुप्ता ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. अध्यापिका दिव्या चौहान ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन के पहलुओं को साझा किया. बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का समर्पण और संघर्ष भारतीय इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा. उनका जीवन हमें यह सिखाता है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत, संघर्ष और समर्पण की आवश्यकता होती है. मौके पर शिक्षक रामस्वरूप पंडित, सुभाष चंद्र यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है