राष्ट्र के प्रति नेताजी के बलिदान को किया गया याद
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती डायट पबिया में प्राचार्य सुरेश महतो के नेतृत्व में मनाई गयी.
नारायणपुर. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती डायट पबिया में प्राचार्य सुरेश महतो के नेतृत्व में मनाई गयी. इस अवसर पर नेताजी के स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान को याद किया गया. सभी ने नेताजी की जीवनी से प्रेरणा लेने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ. इसके बाद संकाय सदस्यों एवं सह कर्मियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए. संकाय सदस्य विनोद कुमार ने कहा कि भारत की आजादी में सुभाषचंद्र बोस की महती भूमिका थी. आजाद हिंद फौज द्वारा किया गए कार्य ने भारत को आजादी दिलाया. मौके पर कार्यालय कर्मी शिव शंकर, संजय कुमार, हलधर मंडल, लालू मंडल आदि थे. छात्रों व शिक्षकों ने नेताजी के जीवनी पर डाला प्रकाश नाला. सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल के प्रांगण में नेताजी जयंती मनायी गयी. शुभारंभ विद्यालय के सचिव गोविंद नाथ माजी एवं प्रधानाध्यापक प्रीतम सरकार ने नेताजी के चित्र में माल्यार्पण कर किया. तत्पश्चात अष्टम की छात्रा संकिता दास एवं श्रुति सोनल ने नेताजी के श्रद्धांजलि स्वरूप देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. शिल्पी पाल ने शानदार एकल नृत्य प्रस्तुत किया. सुप्रिया सेन, प्रीतम मंडल ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रीतम सरकार ने कहा कि नेताजी अपनी सुख सुविधा को त्याग कर देश सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया था. इसलिए हम सबों को उनसे प्रेरणा लेकर देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए. मौके पर गोविंद नाथ माजी, दामोदर मंडल आदि थे. युवा सैनिक संघ ने सुभाषचंद्र बोस को किया याद नाला. युवा सैनिक संघ के सदस्यों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी. चार किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इसमें विशाल किस्कू प्रथम, आशीष राय द्वितीय एवं लखीश्वर मुर्मू तृतीय स्थान पर रहे. चित्रांकन में नैतिक राणा प्रथम, अर्नव मंडल द्वितीय एवं विवेक माजिद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जूनियर वर्ग के क्विज में रमेश मंडल, सौरव घोष ने प्रथम, रोहित मंडल व सुभजीत मंडल द्वितीय एवं सुभदीप साधु व विशाल राउत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सीनियर वर्ग के क्विज में गोविंद बक्सी व इशान हलदार प्रथम, देव पैतंडी व तुहीन पैतंडी द्वितीय एवं रूपम हलदार व अर्जुन माजी तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर संरक्षक महेश्वर घोष, बीइइओ जया देवी, कमल पैतंडी, जयधन हांसदा, वासुदेव यादव, संजीव ठाकुर, त्रिभुवन मिश्रा, राजू दास, अभिजीत दां, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे. देश की आजादी में नेताजी का योगदान अहम : भजहरि मंडल कुंडहित. मुख्यालय स्थित मॉडर्न पब्लिक आवासीय विद्यालय में नेताजी जयंती मनाई गयी. प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. कहा कि उन्होंने देश की आजादी के लिए युवाओं को एकत्रित कर अंग्रेज के विरुद्ध सशस्त्र लड़ाई शुरू किया था. उन्होंने तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, दिल्ली चलो आदि नारा देकर देशवासियों को जागृत किया था. देश की आजादी में उनका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण था. उन्होंने बच्चों से नेताजी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर शिक्षक जाकिर अंसारी, सुधीर सेन, समीर किशोर पाल, शिखा चौधरी, निमाई मंडल, गोपीनाथ मंडल, जगबंधु फौजदार, जीवन माजी, रजनीकांत फौजदार, विद्या रत्न फौजदार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है