16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी के विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : वीरेंद्र मंडल

नेताजी सुभाषचंद्र बोस कमेटी की ओर से जयंती मनाई गयी.

जामताड़ा. नेताजी सुभाषचंद्र बोस कमेटी की ओर से जयंती मनाई गयी. इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित किया. वीरेंद्र मंडल ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के देशभक्ति और संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला. कहा कि नेताजी ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनके विचारो और आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. पूर्व कृषि मंत्री ने जयंती पर नेताजी को किया नमन कुंडहित. नाला में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के स्मारक पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा तथा जन कल्याण समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. स्वतंत्र भारत के निर्माण में उनके अहम योगदान को याद किया. नेताजी की जयंती पर क्विज का आयोजन नाला. युवा सैनिक संघ की ओर से नेताजी जयंती पर नाला इंटर महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुभारंभ युवा सैनिक संघ के सदस्यों ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. मौके पर जयधन हांसदा, जया देवी, संतोष घोष आदि वक्ताओं ने नेताजी के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि देश को आजादी दिलाने में नेताजी का अहम योगदान रहा है. इस दौरान नृत्य, गीत, भाषण, क्विज में सफल रहे बालक बालिकाओं को डायरी, कलम एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर महेश्वर घोष, जयधन हांसदा, जया देवी, राजू दास, त्रिभुवन कुमार मिश्रा, कमल पैंतडी, संजीव ठाकुर, रसमय माजी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें