नये साल का जश्न, जिले में 19.66 लाख की शराब गटक गये लोग

नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात जमकर जश्न मनाया मनाया गया. जामताड़ा जिले में 31 दिसंबर मंगलवार को 19 लाख 66 हजार रुपये के शराब की बिक्री हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:21 PM

जामताड़ा. नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात जमकर जश्न मनाया मनाया गया. जामताड़ा जिले में 31 दिसंबर मंगलवार को 19 लाख 66 हजार रुपये के शराब की बिक्री हुई है. आबकारी विभाग के अनुसार सरकार से दिसंबर में करीब 4 करोड़ 66 लाख रुपये का लक्ष्य मिला था, जिसमें 31 दिसंबर तक करीब 3 करोड़ 91 रुपये शराब बिक्री कर राजस्व प्राप्त हुए हैं. नये साल के जश्न को देखते हुए आबकारी विभाग ने पहले ही स्टॉक मांगा रखा था. नये साल बुधवार को भी जमकर शराब की बिक्री हुई है. वहीं, वर्ष 2024 के समापन पर मंगलवार को शाम ढलते ही लोग नये साल के जश्न में डूब गए थे. जमकर शराब के जाम छलका, ज्यादातर लोगों ने होटल, रेस्टोरेंट, लाइन होटल में अपने दोस्तों, परिवार के लोगों के साथ नये साल का जश्न मनाया. घर, फॉर्म हाउस, क्लब हाउस व होटल में पार्टी आयोजन में शराब लेकर एंजॉय किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version