सास-बहू सम्मेलन में नवदंपति को किया गया पुरस्कृत

बेलडंगाल गांव में सास- बहू-पति सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:54 PM

नाला. बेलडंगाल गांव में सास- बहू-पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बहू के साथ सास एवं पति को आनंददायक जीवन जीने की सलाह दी. कहा कि पेट में पल रहे बच्चे पर इसका प्रभाव पड़ता है. इसलिए हमेशा खुशनुमा माहौल बनाकर रहें. यह परिवार के लिए काफी लाभदायक है. गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक आहार देने की सलाह दी गयी. इसके अलावा परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं परिवार नियोजन से संबंधित महिलाओं से प्रश्न-उत्तर पूछे गये, जिसका जवाब सही होने पर पुरस्कृत किया गया. उत्कृष्ट सास के रूप में जबामनी सोरेन, उत्कृष्ट पत्नी के रूप में मानसी मुर्मू व उत्कृष्ट पति के रूप में रामजीत मरांडी को पुरस्कृत किया गया. मौके सहिया सनमनी सोरेन, सेविका अनली हेंब्रम, जल सहिया प्रमिला मरांडी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version