भाजपा एक संस्कार दल है, जहां अंतिम व्यक्ति तक विकास करना ही हम सभी को सिखाया जाता है : अपर्णा सेन गुप्ता

भाजपा एक संस्कार दल है, जहां अंतिम व्यक्ति तक विकास करना ही हम सभी को सिखाया जाता है : अपर्णा सेन गुप्ता

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 9:04 PM

जामताड़ा. बुधुडीह स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को जामताड़ा विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई. बैठक में प्रवासी अतिथि के रूप में निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता व सह प्रवासी माधव चंद्र महतो उपस्थित हुए. इस अवसर पर मंडल अध्यक्षों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया. मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र, विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. जिसमें मेरा बूथ सबसे मजबूत पर काम कर रहे हैं. वहीं, दुमका से सुनील सोरेन के टिकट काटने के सवाल पर निरसा विधायक ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का निर्णय हम कार्यकर्ताओं के लिए सर्वमान्य है. कहा हमलोग अपने काम कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं में किसी प्रकार का आक्रोश नहीं है. वहीं सीता सोरेन को प्रत्याशी बनाये जाने के सवाल पर कहा कि हमलोग लगातार जनता के संपर्क में रहते हैं. भाजपा एक संस्कार दल है. यहीं सिखाया जाता है कि हर शोषित, पीड़ित गरीब जनता के बीच जाना है. अंतिम व्यक्ति तक विकास करना है. मौके पर भाजपा वरीय नेता वीरेंद्र मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, हरिमोहन मिश्रा. निवासी मंडल, प्रभाष हेंब्रम, रीता शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version