कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, रखें ध्यान : बीडीओ

बीडीओ जमाले राजा ने शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक की. कहा कि कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित नहीं रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:31 PM

कुंडहित. बीडीओ जमाले राजा ने शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जन वितरण दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक में सीओ सीताराम महतो, एमओ संजय कुमार शामिल हुए. बीडीओ ने जन वितरण दुकानदारों से कहा कि कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित नहीं रहे. अगर किसी गरीब, असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं भी है तो भी उसे खाद्यान्न उपलब्ध करायें. इसके लिए पंचायतों को अतिरिक्त फंड मुहैया कराया गया है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित न रहे, इसका ध्यान जन वितरण दुकानदारों को रखना है. बैठक में कार्डधारकों के ऑनलाइन सत्यापन के लिए किए जा रहे ई-केवाईसी पर भी चर्चा हुई, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने राशन का भी वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं ऑनलाइन वितरण प्रक्रिया के बावजूद ऑफलाइन में स्टॉक पंजी और वितरण पंजी संधारित करने की बात कही. बैठक में दुकानदारों ने टूजी आधारित पाॅस मशीन की वजह से वितरण में होने वाली समस्याओं को उठाया. बैठक में कई डीलर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version