चिरेका में अनाधिकृत गेटों से नहीं होगा अवागमन
चिरेका प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
मिहिजाम. चिरेका प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चितरंजन रेलनगरी में टूटी हुई दीवार हमेशा से सुरक्षा कारणों से समस्या बनती रही है, जिसे बंद कर समस्याओं का समाधान जरूरी है. एक वर्ष पूर्व गृह मंत्रालय की टीम चितरंजन आई थी. टीम ने रिपोर्ट किया है कि अधिकृत गेटों को छोडकर अन्य सभी रास्तों को बंद किया जाये, जो कि बाउंड्रीवाल तोड़कर बनाए गए हैं. इस माह दो अप्रैल को एसीपी कुल्टी पश्चिम बंगाल पुलिस यहां के दौरे पर आए थे. 13 मई को चितरंजन में इलेक्शन है. निरीक्षण के बाद यह निर्धारित किया गया कि सभी गेट जो अधिकृत नहीं है उनको बंद करना होगा. ऐसा करना इलेक्शन के सुरक्षा को लेकर आवश्यक है. अनाधिकृत गेटों से वाहन और पशु दोनों ही प्रवेश करते हैं. इसलिए इन रास्तों को बंद करना जरूरी है. फिर भी पैदल लोगों का ध्यान रखते हुए एक छोटा गेट जहां आवश्यक है चिरेका द्वारा लगाया जायेगा. रेलवे पुलिस व बंगाल पुलिस ने यह निर्णय लिया कि वाहनों का आवागमन केवल निर्धारित गेटों से ही होना चाहिए.