जामताड़ा व नाला विस सीट के लिए आज से शुरू होगा नामांकन

जिले के दो विधानसभा सीट नाला व जामताड़ा के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:00 PM

जामताड़ा. जिले के दो विधानसभा सीट नाला व जामताड़ा के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. जामताड़ा विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन अनुमंडल कार्यालय में होगा. नाला विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन जिला परिषद कार्यालय में होगा. जामताड़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ अनंत कुमार बनाये गये हैं. वहीं नाला के लिए निर्वाची पदाधिकारी एसी पूनम कच्छप बनायी गयी हैं. इनके समक्ष प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इधर, नामांकन को लेकर एसडीओ कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय में बैरिकेडिंग किया गया है. ताकि नामांकन के दौरान कार्यालय में ज्यादा भीड़ भाड़ न हो. वहीं मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. नाला व जामताड़ा में कुल 5 लाख 62 हजार 281 मतदाता करेंगे मतदान विधानसभा चुनाव में जिले के कुल 766 मतदान केंद्रों में मतदान होगा, जिसमें नाला के 336 मतदान केंद्र, जामताड़ा के 366 मतदान केंद्र एवं 14 सारठ अंश के 64 मतदान केंद्र शामिल हैं. नाला विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 22 हजार 873 पुरुष एवं 1 लाख 19 हजार 297 महिला सहित कुल 2 लाख 42 हजार 170 मतदाता हैं. जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 61 हजार 57 पुरुष, 1 लाख 59 हजार 51 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर मतदाता सहित कुल 3 लाख 20 हजार 111 मतदाता हैं. इस प्रकार दोनों विधानसभा के कुल 5 लाख 62 हजार 281 मतदाता, जिसमें 2 लाख 83 हजार 930 पुरुष एवं 2 लाख 78 हजार 348 महिला एवं 03 ट्रांसजेंडर एवं 8440 दिव्यांग मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. आज होगा गजट का प्रकाशन – गजट प्रकाशन की तिथि : 22 अक्तूबर (मंगलवार) नाम निर्देशन की अंतिम तिथि : 29 अक्तूबर (मंगलवार) नाम निर्देशन पत्रों की जांच : 30 अक्टूबर (बुधवार) नाम वापसी की अंतिम तिथि : 01 नवंबर (शुक्रवार) मतदान की तिथि : 20 नवंबर (बुधवार) मतगणना की तिथि : 23 नवंबर (शनिवार)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version