डुमरिया लैंप्स के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पूर्ण
फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरिया लैंप्स के प्रबंधकारिणी समिति गठन लेकर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शांति पूर्ण से संपन्न हुई.
बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत डुमरिया लैंप्स के प्रबंधकारिणी समिति गठन लेकर नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को शांति पूर्ण से संपन्न हुई. बीसीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी कुणाल भारती ने बताया कि लैंप्स के लिए प्रबंधकारिणी समिति गठन को लेकर विभागीय नियमानुसार नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवार और निदेशक पद के लिए नौ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. विहित प्रक्रिया पूरा करते हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं निदेशक पद के लिए उम्मीदवारों की वैद्य सूची भी प्रकाशित किया गया. लैंप्स में प्रबंधकारिणी समिति गठन प्रक्रिया प्रारंभ होने से क्षेत्र के किसानों में काफी खुशी है. अब उन्हें औने-पौने दामों पर धान बेचना नहीं पड़ेगा. मालूम हो कि डुमरिया में लैंप्स प्रबंधकारिणी समिति का गठन नहीं होने से क्षेत्र के किसान अपना धान औने-पौने दामों पर धान बेचने को मजबूर थे. इसका मुख्य कारण अभी तक लैंप्स में धान की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी है. इसका लाभ खुदरा व्यापारी खूब उठा रहे हैं. सरकार के निर्धारित समय 15 दिसंबर से धान खरीददारी शुरू नहीं हो पायी है. डुमरिया में लैंप्स के लिए प्रबंधकारिणी समिति गठन प्रक्रिया शुरु होने से क्षेत्र के किसानों में नई उम्मीदें जगी है, जल्द ही इस लैंप्स में धान खरीदारी शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है