दक्षिण पूर्व रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग, कई ट्रेनें रद्द
आद्रा मंडल के इंद्रबिल स्टेशन के यार्ड मोडिफिकेशन के कारण 6 दिन (20 जून से 25 जून तक) प्री-टू-प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे.
जामताड़ा. दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आद्रा मंडल के इंद्रबिल स्टेशन के यार्ड मोडिफिकेशन के कारण 6 दिन (20 जून से 25 जून तक) प्री-टू-प्री-नॉन इंटरलॉकिंग, प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे. इस दौरान 23 जून को होने वाली यात्रा 18027/18028 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस व 08644/08643 आसनसोल-आद्रा -आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेनें रद्द रहेगी. वहीं 03466 दीघा- मालदा टाउन स्पेशल फेयर समर स्पेशल (23 जून को होने वाली यात्रा) खड़गपुर-आद्रा-आसनसोल के बदले टाटानगर- चांडिल-जॉयचंडी पहाड़ के मार्ग से होकर जाएगी. 22329 हल्दिया-आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (24 जून को होने वाली यात्रा) हल्दिया से 1 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी. 15640 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस (23 जून को होने वाली यात्रा) को सेक्शन में 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है