तेज धूप व गर्म हवा से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
कुंडहित में तेज धूप व गर्म हवा चलने से लोग परेशान हैं
कुंडहित. गर्मी के मौसम में गर्म हवा एवं तेज धूप से प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. स्कूली बच्चे एवं आम राहगीर चेहरे को ढककर साइकिल, मोटरसाइकिल में आवाजाही करते देखे जा रहे हैं. कड़ी धूप एवं लू के कारण अंबा, बागडेहरी, मुड़ाबेड़िया, खजूरी, भेलुवा, बाबूपुर आदि गांवों के दुकानों में ग्राहकों की काफी कमी देखी जा रही है. जामताड़ा-दुमका, नाला, फतेहपुर, राजनगर आसनसोल आने जाने वाले मुख्य सड़क पर सन्नाटा पसरा रहता है. धूप और तेज गर्म हवा के कारण कुंआ, तालाब, पोखरा, जोरिया, नदी का जल स्तर काफी घट गया है. इससे लोगों के साथ-साथ मवेशियों को पानी पीने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण रवि वाद्यकर, बावन नायक, अन्ना गोपाल मंडल, संतोष पाल, अनिरुद्ध फौजदार, हरिदास हजारी, सलीम खान ने बताया अप्रैल महीना में ऐसी स्थिति रही तो लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ेगा.