नारायणपुर. झारखंड कल्याण मोर्चा के बैनर तले छह सूत्री मांगों को लेकर गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के जुम्मन मोड़ में एक दिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता मोर्चा के सचिव मौलाना सलीम कैसर ने की. उन्होंने चैनपुर क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कार्य योजना नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड एक खनिज परिपूर्ण संपदा राज्य है, जहां विकास की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन कार्य योजना का नहीं होना एक गंभीर मुद्दा है. झारखंड अलग होने के 24 साल गुजर जाने के बाद भी दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र चिरूडीह, मालवा, मिरगा, दिघारी, चंपापुर, चैनपुर, केन्दुआ, चितामी, तालबेड़िया, छाताबाद, जान्हेडीह, पेटारी, मालवा, इरकिया, डुमरसिंघा सहित सैकड़ों गांव विकास से कोसों दूर है. चैनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में मैट्रिक एवं इंटर कक्षा में उर्दू शिक्षक पद सृजन नहीं रहने की वजह से उर्दू शिक्षक का पदस्थापन नहीं हो पा रहा है. कहा चैनपुर-चंपापुर को प्रखंड बनाए जाने की अधिसूचना कई वर्षों से सिर्फ कानों की आवाज बन कर रह गयी है. चुनाव में वादे हजार होते हैं जिस पर अमल नहीं होता है. मोर्चा अध्यक्ष हेमशोल किस्कू ने कहा कि चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, सिंचाई एवं सुलभ ऋण क्षेत्र के लिए गंभीर मुद्दा है. कहा कि मुद्दों को लेकर मोर्चा समय-समय पर पहल करती रहेगी. मोर्चा के माध्यम से प्रधानमंत्री, राज्यपाल, कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास मंत्री, बिजली मंत्री को भी मांग पत्र भेजा गया है. मौके पर कुतुबुद्दीन अंसारी, महबूब आलम, सादिक अंसारी, सफाउल अंसारी, आरिफ अंसारी, सुफल दत्त, मनोज दत्त, विपिन हेंब्रम, शुकर मोहली, अलाउद्दीन अंसारी, प्रदीप वर्मा, महेंद्र मंडल आदि मौजूद थे. ये है छह सूत्री मांगें : चैनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में मैट्रिक एवं इंटर कक्षा के लिए उर्दू शिक्षक पद सृजन करते हुए उर्दू शिक्षक पदस्थापित किया जाए. चैनपुर-चंपापुर को प्रखंड बनाने के लिए अधिसूचना शीघ्र जारी की जाय, जुम्मन मोड़, चिरूडीह और मालवा (गोविंदपुर साहिबगंज पथ) के आसपास बिजली सर्विस स्टेशन का निर्माण शीघ्र किया जाय. जामताड़ा और धनबाद जिला के बीच चितामी बराकर नदी घाट पर डैम बनाकर सिंचाई नहर योजना की मंजूरी शीघ्र दिलायी जाय. जुम्मन मोड़ से पेटारी इरकिया होकर संग्रामडीह (जिला धनबाद) तक सड़क निर्माण की मंजूरी शीघ्र दिलायी जाय. चैनपुर मुख्य सड़क पीडब्ल्यूडी पथ से दुलाडीह और बोना भीतर टोला तक पक्की सड़क निर्माण की मंजूरी शीघ्र दिलायी जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है