19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जनसेवक नहीं, पंचायत सचिव संभालेंगे पंचायतों की कमान

नारायणपुर प्रखंड के 25 पंचायतों की कमान अब पंचायत सचिव संभालेंगे. इसे लेकर शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया है.

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के 25 पंचायतों की कमान अब पंचायत सचिव संभालेंगे. इसे लेकर शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड कार्यालय से पत्र निर्गत किया गया है. विदित हो कि इससे पूर्व कुछ पंचायतों की कमान जनसेवक संभाल रहे थे. इस दौरान उनकी कार्यशैली पर कई बार सवाल खड़े हुए. पंचायतों के विकास को लेकर उनके ढुल मूल रवैये के कारण लोगों में काफी नाराजगी थी. यह मुद्दा कई बार जिला परिषद की बैठक में सामने आई थी. जिला परिषद कार्यालय जामताड़ा के पत्रांक 148 दिनांक 12.3.2024 में साफ तौर पर पंचायतों की कमान पंचायत सचिव को देने का निर्देश था. इसी के आलोक में यह कार्रवाई हुई है. नारायणपुर प्रखंड कार्यालय की ओर से निर्गत पत्र में प्रदीप भट्टाचार्य को पबिया और मंझलाडीह, सुधीर कुमार महतो को बांकुडीह और झिलुवा, गीता लागुरी को चंदाडीह-लखनपुर और कोरीडीह -1, संतोष बैठा को शहरपुर और चंपापुर, दिलीप मंडल को मदनाडीह और दिघारी, रीलामाला मुर्मू को बुधुडीह, पम्पा मांझी को सबनपुर और कुरता, पूजा मांझी को नारायणपुर, निताई पद मंडल को रूपडीह, भरत डेहरी को टोपाटांड़, अनिकेत कुमार सिंह को बूटबेरिया और देवलबाड़ी, हराधन मांझी को नारोडीह और नयाडीह, नितीश कुमार सिंह को बंदरचुवां, पानसर मरांडी को पोस्ता और डाभाकेंद्र, प्रवीण राय को बोरवा, जबकि सुचिता मरांडी को नावाडीह पंचायत की कमान दी गयी है. पत्र में सभी को दो दिनों के भीतर आवंटित पंचायतों में पदभार लेने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें