जामताड़ा. डायट पबिया में शिक्षण अधिगम सामग्री, टीएलएम निर्माण का चार दिवसीय प्रशिक्षण दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. इस अवसर पर प्राथमिक कक्षा के शिक्षकों की ओर से भावों को छिपाये शिक्षण अधिगम सामग्रियों के निर्माण किए जा रहे हैं. ये सभी अत्यंत कम कीमत की सामग्रियों से बनाए गए हैं. इस कार्यशाला में शिक्षक समूह में चर्चा कर टीएलएम का निर्माण करते हैं और उसे प्रदर्शित कर इसके संदेशों को स्पष्ट करते हैं. एपीओ उज्ज्वल मिश्र ने डायट प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह के साथ टीएलएम प्रस्तुति का अवलोकन किया. कहा कि अब निःसंदेह अध्यापन आनंददायी होगा. मौके पर शिक्षिका श्वेता ठाकुर मौजूद थीं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है