अब खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ियां, काउंटिंग आज

इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है. शनिवार की सुबह 8 बजे विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 9:57 PM
an image

जामताड़ा. इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है. शनिवार की सुबह 8 बजे विधानसभा चुनाव के रुझान आने शुरू हो जायेंगे. इसके बाद साफ होना शुरू हो जायेगा कि सत्ता का ताज किसके सिर सज रहा है. जामताड़ा विस में कांग्रेस व भाजपा में सीधी लड़ाई है. वहीं नाला में झामुमो व भाजपा के बीच सीधी टक्कर है. विधानसभा आम चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी वोटों का आकलन करने में लगे रहे. जिले में भी नाला तथा जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए चुनाव में कई राजनेताओं का भविष्य तय करेगा. जामताड़ा विस से कांग्रेस से इरफान अंसारी, भाजपा से सीता मुर्मू, जेएलकेएम से तरुण गुप्ता सहित कुल 13 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला होगा. वहीं नाला में झामुमो से रवींद्रनाथ महतो, भाजपा से माधव चंद्र महतो, भाकपा से कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया सहित कुल 20 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version