12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होल्डिंग टैक्स के 78 बकायेदारों का बैंक खाता होगा फ्रिज : इओ

कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर के और भी वैसे बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके पास लाखों रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया

जामताड़ा. नगर पंचायत की ओर से होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर नपं के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने सोमवार को राजस्व की समीक्षा की. 78 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध संबंधित बैंकों को पत्र भेजकर उनका खाता फ्रिज करने काे कहा. मामले में बैंकों को बताया गया है कि लोगों पर विभाग का लाखों रुपये का राजस्व बकाया है. वैसे बकायेदारों के होल्डिंग संख्या व आधार से लिंक खाते फ्रिज कर किसी भी प्रकार के लेन-देन पर रोक लगायें. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर के और भी वैसे बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके पास लाखों रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है. उन्होंने टैक्स कलेक्शन एजेंसी के प्रतिनिधियों से कहा कि नगर में वैसे प्रोपर्टी की जांच करें जो अभी तक होल्डिंग टैक्स के दायरे से बाहर हैं, उन्हें अविलंब चिह्नित कर कार्रवाई करें. वहीं, सभी सरकारी विभागों से शत- प्रतिशत होल्डिंग टैक्स वसूल करने का निर्देश दिया. कहा नगर अंतर्गत जितने भी बीमा होल्डिंग धारी दुकानदार हैं, उसे भी चिह्नित कर होल्डिंग में बदलने की कार्यवाही करें. वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 कर होल्डिंग टैक्स में 10 प्रतिशत छूट के साथ 30 जून 2024 तक जमा कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मौके पर कई नपं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें