एनएसएस के स्वयंसेवकों ने शहर में की प्रतिमाओं की सफाई
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहे में लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गयी.
जामताड़ा. महाविद्यालय जामताड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन की ओर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहे में लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गयी. इसमें एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ काकोली गोराई, वार्ड पार्षद निशिकला दास शामिल हुईं. डॉ काकोली गोराई ने कहा कि हमारे स्वयंसेवक और सेविकाओं ने प्रतिमाओं की साफ-सफाई की. इनमें महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सिदो -न्हू मुर्मू एवं वीर कुंवर सिंह की प्रतिमाएं शामिल है. स्वच्छ जल से धोकर इन प्रतिमाओं का साफ किया गया. उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि महीने में एक दिन चौक चौराहे पर स्थापित प्रतिमाओं की सफाई की जायेगी. मौके पर कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है