इंटक ने समस्याओं के समाधान के लिए दिया ज्ञापन
इंटक ने चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया गया है और उनके समाधान की मांग की गयी है.
मिहिजाम. इंटक ने चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है. इसमें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का उल्लेख किया गया है और उनके समाधान की मांग की गयी है. ज्ञापन में कर्मचारियों की समस्याओं के अलावा उत्पादन क्षमता में वृद्धि, कर्मचारियों के लिए आवास और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और संरक्षण में वृद्धि की मांग की गयी है. इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना रेलवे प्रशासन की जिम्मेदारी है. हमें उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन इन समस्याओं का समाधान करने के लिए तुरंत कार्रवाई करेगा. ज्ञापन में कर्मचारियों की भर्ती और पदोन्नति में देरी की समस्या का समाधान करना, कर्मचारियों के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण की सुविधाएं प्रदान करना, समस्याओं के समाधान के लिए एक समिति का गठन करना, कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ कार्य करने के लिए वातावरण प्रदान करना शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है