“पोषण भी, पढ़ाई भी ” कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है : डीसी
"पोषण भी, पढ़ाई भी " के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं की आयोजित प्रशिक्षण का समापन हुआ
जामताड़ा. “पोषण भी, पढ़ाई भी ” के तहत समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं की आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ. इस दौरान प्रमाण-पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ. मौके पर डीसी कुमुद सहाय ने कहा कि “पोषण भी, पढ़ाई भी ” कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य जिले के बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है. यह कार्यक्रम बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक पोषण भी प्रदान करता है. कहा कि देश भर में पोषण और प्रारंभिक बचपन की शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी की शुरुआत की गयी है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में शून्य से तीन एवं तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए नवचेतना एवं आधारशिला अंतर्गत बचपन की प्रारंभिक देखभाल, शिक्षा, पोषण, बच्चों के विकास के सभी आयामों, पोषण ट्रैकर ऐप, एमसीपी कार्ड, स्थानीय चीजों का प्रयोग कर आंगनबाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेंटर के तौर पर विकसित करने के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर डीएसडब्ल्यू ओ कलानाथ, जामताड़ा सीडीपीओ भारती मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है