पंससों ने कार्डधारियों को कम खाद्यान्न देने पर जतायी आपत्ति

पंचायत समिति के सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों से ग्राहकों को कम चावल देने का मुद्दा रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 9:14 PM

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इस अवसर पर बीडीओ नुपूर कुमारी ने सभी कर्मियों को विभागों के कार्यों को सही सुचारू रूप से करने काे कहा. अन्यथा गाज गिरना तय है. विभाग में लापरवाही से कार्य नहीं चलेगा. कहा कि कोई विभाग में समय पर कार्य नहीं हुआ तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं पंचायत समिति के सदस्यों ने जन वितरण प्रणाली के दुकानों से ग्राहकों को कम चावल देने का मुद्दा रखा. वहीं शिक्षा विभाग में हो रहे लापरवाही का विरोध जताया. मौके पर प्रखंड प्रमुख छोटेलाल कोल, उप प्रमुख मुस्लिम अंसारी, अंचल निरीक्षक लिलटू मुर्मू, राजदेव कुमार, डॉ संजय सेन, पंसस सुरेश मंडल, हिमांशु कुमार मंडल, तारकेश्वर मंडल, अख्तर अंसारी, परमेश्वर दास, प्रेम टुडू, विजय कुमार, मीनू देवी, रेणु कुमारी, राजेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version