नौ दिवसीय मारुति नंदन रुद्र महायज्ञ के लिए खुला कार्यालय

दक्षिणीडीह गांव में 2 मार्च से 11 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 नौ दिवसीय मारुति नंदन रुद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:45 PM

नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड के दक्षिणीडीह गांव में 2 मार्च से 11 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले श्री श्री 1008 नौ दिवसीय मारुति नंदन रुद्र महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर है. रविवार को यज्ञ समिति की ओर से यज्ञ कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उदघाटन के बाद समिति की बैठक महेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें दक्षिणीडीह और आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए. सभी ने इस महायज्ञ को सफल बनाने का संकल्प लिया. महायज्ञ में काशीपीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु नरेंद्र नंदन सरस्वती महाराज का आगमन होने वाला है. बैठक के दौरान यज्ञ के आयोजन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी, जैसे यज्ञ मंडप की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल, कथा वाचन के लिए मंच, अतिथियों के स्वागत, उनके रहने की व्यवस्था और यज्ञ के अन्य तैयारियों पर विचार किया गया. महायज्ञ में काशीपीठ के यज्ञाचार्य धीरजकांत मिश्रा, आचार्य सुमन पाठक और कथावाचन के लिए पूज्या मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है. इस दौरान यज्ञ और मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात और आवागमन की सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. समिति ने बताया कि यज्ञ के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन से सहयोग लिया जाएगा और गांव के वाेलेंटियरों को तैनात किया जाएगा. बैठक में यज्ञ समिति के सदस्य मुरली सिंह, विनोद सिंह, हरिहर सिंह, जय किशोर सिंह, प्रदीप चौधरी, रामदेव सिंह, राजेश राय, धनंजय प्रसाद सिंह, पप्पू सिंह, सलीम अंसारी, फारूक अंसारी, मनरूद्दीन अंसारी, पिंटू पंडित, रंजीत यादव, परगण यादव, राजकुमार यादव, गणेश रजवार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version