निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें अधिकारी : व्यय प्रेक्षक
दुमका लोकसभा के व्यय प्रेक्षक अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों का समीक्षा बैठक हुई.
जामताड़ा. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत दुमका लोकसभा के व्यय प्रेक्षक अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विभिन्न कोषांगों का समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सतर्कता और पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव में मिली ड्यूटी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया. आदर्श आचार संहिता, विधि व्यवस्था, नियंत्रण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर उड़नदस्ता दल की दैनिक व्यय क्रियाकलाप संबंधी प्रतिवेदन सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायें. सभी पुलिस के नोडल पदाधिकारी को दैनिक नकदी व अन्य मदों से संबंधित शिकायतों पर उड़नदस्ता की ओर से रिपोर्ट प्राप्त कर एवं स्टैटिक निगरानी टीम से जब्त अन्य मदों से संबंधित शिकायतों पर दैनिक गतिविधि रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायें. इसके अलावा सभी आयकर व उत्पाद विभाग के नोडल पदाधिकारी को संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों व पेड न्यूज का विवरण संबंधित दैनिक प्रतिवेदन निर्वाचन व्यय कोषांग को उपलब्ध करायें. सभी नोडल पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फील्ड में अच्छे से कार्य करें. किसी तरह की परेशानी आती है, तो हमें बताएं. कहा कि लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का आयोग प्रतिबद्ध है. इसके लिए सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है. उन्होंने एसएसटी टीम को चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की जांच करने का निर्देश दिया. चेकपोस्ट पर तैनात टीमों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए कहा. उन्होंने अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए चेकनाका में प्रतिनियुक्त टीम को निर्देश दिया. साथ ही कहा कि लगातार आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करें. इसमें किसी भी तरह की चूक न हो. चेकनाका पर सभी वाहनों की अच्छे से जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार, सभी लेखा दल, वीडियो अवलोकन दल आदि में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है