जामताड़ा. समाहरणालय में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर विगत बैठक में दिए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी. डीसी ने सदस्यों से कहा कि वे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएं. सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रसव पूर्व लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है. इसमें अगर किसी अल्ट्रासाउंड केंद्र की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. पीएनडीटी एक्ट के तहत कोई भी चिकित्सक लिंग जांच नहीं कर सकता. उन्होंने बैठक में अधिकारियों को समय-समय पर अल्ट्रासाउंड केंद्रों को निरीक्षण करने के निर्देश दिया. पूर्व से ही पंजीकृत संस्थान बायोपैथ लैब, नारायणपुर द्वारा समर्पित आवेदन में नयी मशीन के क्रय के लिए मांगी गई अनुमति पर विमर्श किया गया. वहीं आवेदक बादशाह मंडल द्वारा ऊषा डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड क्लिनिक खोले जाने के लिए जरूरी दस्तावेज जमा किया गया, जिसके आलोक में स्थल जांच की गयी, जो मानक के अनुरूप पाया गया है. डीसी ने आवेदन पर विमर्श किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डॉ डीसी मुंशी, डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ शाना आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है