23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसर कार्यालय आने वाले लोगों की समस्या का करें हल, छोटे-मोटे कार्यों के लिए दौड़ायें नहीं

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई.

जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 30 अगस्त से 15 सितंबर तक समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति की हुई बैठक, बोलीं डीसी फोटो – 04 बैठक करतीं डीसी कुमुद सहाय व अन्य पदाधिकारी संवाददाता, जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा की. अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा जो भी योजनाएं चल रही है, उसमें अपेक्षित प्रगति लाएं. समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को योजना का लाभ प्रदान करें. कार्यालय में आने वाले लाभुकों को अनावश्यक रूप से परेशान न करें, छोटी छोटी समस्याओं के कारण उन्हें दौड़ायें नहीं, बल्कि उनकी समस्या को हल करें. उन्होंने सभी विभागों में संचालित व लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. राजस्व संग्रहण में तेजी लाने काे कहा. डीसी ने कहा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ शत-प्रतिशत योग्य लोगों को दें. सेविका-सहायिका के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करें. किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कहा कि जिले में 30 अगस्त से 15 सितंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलेगा, जिसमें सरकार के फ्लैगशिप स्कीम का लाभ पंचायतों, निकायों के वार्डों में शिविर के माध्यम से दिया जायेगा. उन्होंने इसके लिए सभी अधिकारियों को तैयारी जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, डीएमओ दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें