अफसर 25 तक घर-घर जाकर लोगों सुनेंगे समस्याएं

बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को नारायणपुर पंचायत भवन में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:26 PM

नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को नारायणपुर पंचायत भवन में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया. बीडीओ ने बताया कि प्रशासन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रशासन गांव की ओर 2022 के नाम से संचालित हो रहा है. लोक शिकायत के निवारण और सेवा में सुधार के लिए प्रखंड मुख्यालय, पंचायत भवन आदि में विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रखंड, अंचल, पंचायत, पशुपालन कर्मी ग्राम भ्रमण कर प्रतिदिन की रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध करायेगे. इसमें नागरिकों की विभिन्न समस्याओं एवं जरूरतों का विस्तृत विवरण होगा. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, बीएचओ सुनील प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version