जामताड़ा में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का खुला शोरूम
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने जामताड़ा में शोरूम खोला.
जामताड़ा. देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने जामताड़ा में शोरूम खोला. कंपनी ने देश भर में अपने नेटवर्क विस्तार करने का निर्णय लिया है. ओला इलेक्ट्रिक ने क्रिसमस के मौके पर देश भर के विभिन्न शहरों में नए डीलरशिप की शुरुआत की है. ओला देश की पहली दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, जिसने एक ही दिन में एक साथ इतने ज्यादा संख्या में स्टोर की शुरुआत की है. इसी क्रम में जामताड़ा के दुमका रोड स्थित पर्वत बिहार के समीप शोरूम का शुभारंभ किया गया. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि ओला कंपनी सर्विस सेंटर के साथ-साथ खोले गए नए स्टोर इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी और एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाएंगे. मौके पर लाल बाबू पोद्दार, उदय कुमार बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है