वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों को भी हर महीने मिले 2500 रुपये पेंशन: बाबूलाल

वृद्ध, विधवा व दिव्यांगों को भी हर महीने मिले 2500 रुपये पेंशन: बाबूलाल

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:31 PM

फतेहपुर. जामताड़ा से दुमका जाने के क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी फतेहपुर मोड़ पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने आग्रह किया कि, कम से कम हर पोलिंग बूथ पर 200 सामान्य व चार सक्रिय सदस्य बनायें. कहा कि चार-पांच महीने से वृद्ध एवं विधवाओं को पेंशन नहीं मिली है. समय पर पेंशन नहीं मिलने के कारण बुजुर्गों को जीवनयापन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगों को भी हर महीने 2500 रुपये पेंशन मिलनी चाहिए. मौके पर भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, विष्णु मंडल, सुुकुमुनी हेंब्रम, किरण बेसरा, अमित भैया, शोभा कुमारी, महावीर मोदी, हराधन मंडल, राजेश मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version