बूथ डे पर 90 प्रतिशत बच्चों को पिलाएं पोलियो ड्रॉप : बीडीओ

पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 8:25 PM
an image

नारायणपुर. पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया. प्रशिक्षण में बीडीओ मुरली यादव ने बताया कि आठ से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान है. शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलानी है. प्रयास करना है की प्रथम दिन ही 90 फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा बूथ पर ही पिलाई जाए. इसके बाद 09 एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने का कार्यक्रम है. अभियान की सफलता में आंगनबाड़ी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. एमओआइसी डॉ एके सिंह ने कहा कि भारत में फिलहाल पोलियो के मामले नहीं है. बावजूद एहतियात के तौर पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. मौके पर महिला पर्यवेक्षिका न्योति दास, सेविकाएं मौजूद थीं. सेविकाओं को मिला पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण फतेहपुर. पल्स पोलियो अभियान को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रखंड सभागार फतेहपुर में बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षकों ने सभी सेविकाओं व वैक्सीनेटरों को पल्स पोलियो सफल बनाने के निर्देश दिये. सभी वैक्सीनेटरों को आइस पैक में दवा की रखरखाव, वाॅयल के रखरखाव व पिलाने की तकनीकी जानकारी दी गयी. साथ ही टैली सीट के बारे में भी बताया गया. वीवीएम, आइस पैक की गुणवत्ता, दीवाल लेखन में एक्स व पी मार्किंग को लेकर भी जानकारी दी गयी. ड्यू लिस्ट तैयार करते हुए शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को पोलियो ड्रॉप से आच्छादित करने के दिशा निर्देश दिये. बताया कि आठ दिसंबर को बूथ डे मनाया जायेगा. नौ एवं 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक देनी है. मौके पर डब्ल्यूएचओ भूषण प्रसाद, एमपीडब्ल्यू अशोक कुमार, सुमित कुमार झा, बीटीटी सुबोध मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version