राधाष्टमी पर मंदिरों में धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना
माता लक्ष्मी के स्वरूप राधारानी का जन्मोत्सव बिंदापाथर थाना मुख्यालय में श्रद्धा और भक्ति मनाया गया.
फतेहपुर. माता लक्ष्मी के स्वरूप राधारानी का जन्मोत्सव बिंदापाथर थाना मुख्यालय में श्रद्धा और भक्ति मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. सिमलडूबी पंचायत अंतर्गत बड़वा गांव स्थित राधा-गिरीधारी मंदिर एवं बलदडूबा आखड़ा आश्रम स्थित गोपाल मंदिर में भक्तों का विशेष रूप से जमावड़ा हुआ है. मंगलवार शाम से ही भजन कीर्तन के साथ राधा-कृष्ण की भक्त में लोग लगे रहे. राधा-गिरीधारी मंदिर के मठाधीश तारीणी दास बाबा व बलदडूबा आखड़ा आश्रम स्थित गोपाल मंदिर के मठाधीश भागीरथ शरण पाठक, अक्षयानंद पाठक एवं नितीश कृष्णा आदि ने हर साल की तरह इस बार भी मिहिजाम, जामताड़ा, चितरा, कुंडहित, फतेहपुर, नाला में पूजा अर्चना करायी. इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है