गणतंत्र दिवस पर 14 विभागों की ओर से निकाली जायेगी झांकी : डीसी
समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई
जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर गणतंत्र दिवस को लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की. कहा कि झंडोत्तोलन का जो समय निर्धारित है. उसी अनुसार मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. डीसी ने कहा कि परेड का रिहर्सल 18 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है. 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगा. कुल 14 प्लाटून शामिल रिहर्सल में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें जिला बल के 02 प्लाटून (महिला/पुरुष), आइआरबी, झिलुवा के एक प्लाटून होम गार्ड के 02 प्लाटून के अतिरिक्त सेंट एंथोनी स्कूल, डीएवी का एनसीसी, डीएन एकेडमी, सेंट जोसेफ स्कूल, एडवर्ड स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दुलाडीह, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय जामताड़ा का एक एक प्लाटून शामिल हैं. 14 विभागों की ओर से झांकी का प्रदर्शन किया जायेगा. विभागवार झांकी के थीम की जानकारी ली. कहा कि झांकी सुसज्जित, आकर्षक और जागरुकतापरक हो, ताकि लोगों में उसका सकारात्मक प्रभाव पड़े. मौके पर एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब, डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है