मिठाई व्यवसायी से छिनतई का एक आरोपी धराया
चित्तरंजन रेलनगरी के नॉर्थ इलाके में मिठाई व्यवसायी से हुई छिनतई मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिहिजाम. चित्तरंजन रेलनगरी के नॉर्थ इलाके में मिठाई व्यवसायी से हुई छिनतई मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मिहिजाम निवासी राेहित राम है. पुलिस ने लूट की स्कूटी भी बरामद किया है. बदमाशों ने स्कूटी का नंबर प्लेट हटा दिया था. इस वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. रोहित पर मिठाई व्यवसायी जयदेव चौधरी से पैसे, मोबाइल और स्कूटी लूटने का आरोप है. घटना 19 जनवरी की रात की हुई थी, जब मिठाई व्यवसायी जयदेव चित्तरंजन नॉर्थ बाजार स्थित अपनी दुकान से रूपनाराणपुर घर लौट रहे थे. इस दौरान नॉर्थ विद्युत ऑफिस के पास तीन बाइक सवार लूटेरों के शिकार हो गए थे. बाइक सवार तीन लूटेरों ने व्यवसायी को पिस्तौल से डराकर 1100 रुपये नकद, एंड्रायड मोबाइल व स्कूटी लूट लिया था. चित्तरंजन, मिहिजाम पुलिस और आरपीएफ ने मिलकर इस घटना के उद्भेदन में जुटे थे. 21 जनवरी की रात को मिहिजाम चित्तरंजन सीमा पर कुशबेदिया के निकट उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि रोहित का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है