अगले पांच वर्षों में महिलाओं के खाते में भेजे जायेंगे एक-एक लाख रुपये : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फतेहपुर हाइस्कूल मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा कर नाला से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के समर्थन में वोट मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 9:16 PM
an image

फतेहपुर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फतेहपुर हाइस्कूल मैदान में शुक्रवार को चुनावी सभा कर नाला से झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के समर्थन में वोट मांगा. उन्होंने रवींद्रनाथ महतो को पुन: नाला विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा मतों से जीत दिलाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के खिलाफ भाजपा के लोग षडयंत्र पर षड़यंत्र करने में लगे हैं. उन्होंने महागठबंधन सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को गिनाया. कहा कि किसानों के लिए केसीसी ऋण, बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है. महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना लाने का काम किया. महिलाओं के खाते में चार किस्त जा चुके हैं. दिसंबर से 2500 रुपये करके आना शुरू हो जायेगा. सभी वृद्धों को पेंशन दिलाने का काम शुरू कराया गया है. ऐसी अनेक उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने सभी लोगों से झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. झारखंड में दुबारा इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में सहयोग की अपील की. साथ ही उन्होंने पांच सालों के अंदर सभी महिलाओं के खाते में एक-एक लाख रुपये पहुंचाने का वादा किया. कहा कि हमें अच्छी तरह से पता है कि यहां के लोगों के लिए क्या काम करना है और क्या नहीं करना है. कहा कि यहां 20 सालों तक भाजपा सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया. मौके पर झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो ने भी नाला विधानसभा क्षेत्र में गठबंधन सरकार की ओर से किए गए विकास कार्यों को गिनाया. कहा कि नाला विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास किया गया है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि सहित सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य किया गया है. आगे भी विकास का कार्य तेज गति से किया जायेगा. हमारे मुख्यमंत्री गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति हैं. मौके पर झामुमो जिला सचिव परेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक महतो, प्रखंड सचिव वकील सोरेन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version