दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल
फतेहपुर चौक में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गये.
फतेहपुर. फतेहपुर चौक में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया, जिसे पुलिस की गश्ती वाहन से सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया. घायल बाइक सवार व्यक्ति खागा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर निवासी राजेंद्र हेंब्रम बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार स्कूली छात्र के साथ अभिभावक भी बाइक पर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेजी से आ रही एक बाइक चालक ने धक्का मार दिया. इससे दोनों बाइकों में सवार लोग गिर गये. मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पुलिस गश्ती वाहन से घायल को सीएचसी फतेहपुर ले जाया गया. वहीं पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है