सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बाइक से नारायणपुर आये थे कपड़े खरीदने, गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे पर दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 8:24 PM

बाइक से नारायणपुर आये थे कपड़े खरीदने, गोविंदपुर- साहिबगंज हाइवे पर दुर्घटना प्रतिनिधि, नारायणपुर मंगलवार की शाम गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडीह (कुम्हारगड़िया) के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. मिली जानकारी के अनुसार, नारायणपुर थाना क्षेत्र के जानेडीह (सकलपुर) निवासी लखन मुर्मू (18 वर्ष) , छोटेलाल मुर्मू और करौं थाना क्षेत्र के जोगीडीह निवासी अरविंद हेंब्रम एक बाइक पर सवार होकर कपड़ा खरीदने नारायणपुर बाजार जा रहे थे. जैसे ही वे पांडेडीह के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में लखन मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटेलाल मुर्मू और अरविंद हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद, 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी नारायणपुर ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. लखन मुर्मू हरियाणा में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करता था और मंगलवार को ही घर लौटा था. वह अपने साथियों के साथ कपड़े खरीदने बाजार जा रहा था. घायल छोटेलाल मुर्मू और अरविंद हेंब्रम भी प्रवासी मजदूर हैं और हाल ही में घर लौटे थे. घटना के बाद नारायणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version